भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे सवाल का सीधा जवाब दिया है। सवाल था: मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगेगा क्या। जवाब दिया: नहीं लगेगा लॉकडाउन लेकिन बाकी प्रतिबंध जो जरूरी है सब लगाए जाएंगे।
पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के सरकारी रिकॉर्ड में अचानक कोरोनावायरस से संक्रमित नागरिकों की संख्या बढ़ने लगी है। सरकार भी लगभग हर दूसरे दिन गाइड लाइन में कुछ नए प्रतिबंध जोड़ती जा रही है। आम जनता में इस बात को लेकर काफी चिंता है कि कहीं पिछली बार की तरह लॉकडाउन तो नहीं हो जाएगा। लोग इस मामले में सरकार की तरफ से स्पष्ट स्थिति जानना चाहते थे।
कोरोनावायरस के कारण अब तक क्या-क्या हुआ
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले समाप्त कर दिया गया।
सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद कर दिए गए।
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं होगा।
कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की घोषणा।
भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में हर सप्ताह 36 घंटे का लॉकडाउन घोषित।
भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में हर रोज रात 10:00 बजे के बाद नाईट कर्फ्यू।
पूरे मध्यप्रदेश में रविवार को पूरा बाजार टोटल लॉकडाउन।