भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक रायसेन में श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने हत्या की है वह करणी सेना के नेता शिवराज सिंह राजपूत का रिश्तेदार एवं मित्र है। दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है और घटना से पहले दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे।
घटना सोमवार 15 मार्च रायसेन जिले के बरेली कस्बे की बताई जा रही है। करणी सेना के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत को गंभीर घायल अवस्था में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहीं पर इलाज के दौरान मंगलवार दिनांक 16 मार्च 2021 को उनकी मौत हो गई। मृत्यु के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रायसेन जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा ने बताया कि शिवराज सिंह राजपूत और आरोपित आपस में रिश्तेदार व मित्र थे। दोनों आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहते थे। दोनों के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं। घटना स्थल पर शराब की बोतलें और गिलास मिले हैं। आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।