भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव आयोजित होने जा रहे हैं। तमाम कयासों और अफवाहों के बीच मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एक-दो दिन में सरकार की तरफ से भी सभी काम पूरे हो जाएंगे।
नगरोदय कार्यक्रम: चुनावी घोषणाएं और विकास को डिस्प्ले करने के लिए
सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में दिनांक 12 मार्च 2021 को आयोजित सरकारी कार्यक्रम 'नगरोदय', नगर पालिका एवं नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका तात्पर्य यह हुआ कि 12 मार्च के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है।
अप्रैल में होगा मतदान, दो चरणों में होगा चुनाव
मध्यप्रदेश में नगर पालिका एवं नगर निगम के पार्षद, अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव के लिए सभी स्तर पर तैयारियां हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के सामने फिलहाल पश्चिम बंगाल सबसे बड़ा टारगेट है लेकिन फिर भी मध्य प्रदेश में चुनाव कराने होंगे क्योंकि मध्यप्रदेश शासन की तरफ से हाईकोर्ट में शपथपत्र पेश किया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार अप्रैल के महीने में मतदान होगा। चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।