MPPEB कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट स्थगित - MP NEWS

Bhopal Samachar

MP RAEO and ADO EXAM RESULT POSTPONED

भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने भारी दबाव के बाद अपनी सफाई पेश की है। एमपीपीईबी की तरफ से बताया गया कि परीक्षा निरस्त नहीं की गई है लेकिन जांच पूरी होने तक रिजल्ट स्थगित कर दिया गया है। PEB के मैनेजमेंट ने दावा किया है कि जिस एजेंसी से परीक्षा कराई गई है वह ब्लैक लिस्टेड नहीं है।

दोनों परीक्षाओं में 20000 उम्मीदवारों ने भाग लिया था 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल के अन्तर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 791 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 72 इस प्रकार कुल 863 पदों हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनाँक 10/2/2021 एवं 11/02/2021 को कुल तीन पालियों में किया गया था। उक्त परीक्षा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हेतु 19971 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हेतु 8132 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। यह परीक्षा मध्यप्रदेश के 13 शहरों के 57 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 82.92 प्रतिशत रहा।


PEB ने कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए हैं

वर्तमान में उक्त परीक्षा हेतु विषय-विशेषज्ञों की कुंजी समिति की बैठक एवं नार्मलाइजेशन प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई है, इसके पश्चात ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा। 

PEB परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्टेड नहीं है

समाचार-पत्रों में उल्लेख हो रहा है कि PEB द्वारा परीक्षाओं का संचालन अन्य राज्यों में ब्लैकलिस्टेड एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है, जिसके संबंध में लेख है कि PEB द्वारा अनुबंधित परीक्षा संचालन एजेंसी एवं प्रश्न-पत्र निर्माण एजेंसी का चयन पूर्णतः पारदर्शी टेण्डर प्रक्रिया के तहत किया गया जिसमें एजेंसियों द्वारा ब्लैकलिस्ट नहीं होने संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया गया है। 

MPSEDC के सहयोग से मामले की जांच की जा रही है

दिनांक 17.02.2021 के उपरांत किसी एक विशेष क्षेत्र के अभ्यर्थियों को अधिक अंक प्राप्त होने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। परीक्षा से संबंधित समस्त डाटा, सीसीटीवी फुटेज तथा सर्वर लॉग डिटेल की जॉच हेतु PEB द्वारा MPSEDC (M.P. STATE ELECTRONICS DEVELOPMENT CORPORATION LTD.) से सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। जिनके द्वारा संपूर्ण परीक्षा संचालन प्रक्रिया तथा डाटा ट्रांसफर की प्रणालियों का भी परीक्षण किया जा रहा है। जाँच प्रतिवेदन शीघ्र अपेक्षित है। जिसकी प्राप्ति के उपरांत ही PEB द्वारा उक्त परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषणा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!