भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा स्थगित कर दी गई प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट परीक्षा 2020 की फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फीस वापसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। उम्मीदवार फीस वापसी के लिए एमपीपीईबी की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। सुविधा के लिए इसकी डायरेक्ट लिंक न्यूज़ के सबसे लास्ट में उपलब्ध कराई गई है।
एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिस्प्ले हो रहे नोटिस के अनुसार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्री पॉलिटेक्निक परीक्षा 2020 को विभागीय कारणों से निरस्त किया गया था। साथ ही इस परीक्षा की फीस विभाग द्वारा वापस करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
जिसके अनुसार पोर्टल पर आवेदकों के बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से आवेदन फॉर्म को दिनांक 10 मार्च 2021 से दिनांक 31 मार्च 2021 तक ऑनलाइन किया जा रहा है। प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) - 2020 के निरस्त किए जाने के कारण आवेदन शुल्क वापसी हेतु आवेदन करने यहां क्लिक करें