MPPSC State Forest Service Main Exam Notification - एमपीपीएससी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन

Bhopal Samachar
इंदौर
। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12 मार्च से शुरू होंगे और लास्ट डेट 27 मार्च 2021 तक सबमिट किए जा सकते हैं। परीक्षा की तारीख 18 अप्रैल 2021 है। एडमिट कार्ड दिनांक 8 अप्रैल से 16 अप्रैल 2021 के बीच डाउनलोड किए जा सकते हैं। 

नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहले प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन, मध्यप्रदेश का सामान्य परिचय, प्रारंभिक गणित, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। 

दूसरे प्रश्न पत्र में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे तथा परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर आधारित होगी। परीक्षा का शुल्क ₹800 एवं आरक्षित उम्मीदवारों के लिए ₹400 निर्धारित किया गया है। MPPSC राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!