OBC को 27%, EWS को 10% आरक्षण दूंगा: सीएम शिवराज सिंह चौहान - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा है कि वह अनारक्षित जातियों के गरीब उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी में 10% एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 27% आरक्षण देंगे। बता दें कि 27% ओबीसी आरक्षण का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  ने आज धार में महाराजा भोज की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्यान और धार हाट बाजार सहित विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हमने हर साल 100000 बच्चों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। सरकारी और गैर सरकारी हर क्षेत्र में हम रोजगार देने का काम कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दूंगा: शिवराज सिंह चौहान 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धार में कहा कि सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 27% आरक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने शासनकाल में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का प्रावधान किया था। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई जिनकी सुनवाई प्रक्रिया लगातार जारी है। कोर्ट की तरफ से कोई फैसला नहीं हुआ है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });