पंजाब नेशनल बैंक ने 6% सालाना ब्याज वाली ' उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम' लॉन्च की है। इन दिनों पंजाब नेशनल बैंक अपनी इस एफडी स्कीम का प्रचार प्रसार कर रहा है क्योंकि दूसरे बैंक फिक्स डिपाजिट पर अधिकतम 5% ब्याज दे रहे हैं और PNB ने 6% सालाना ब्याज ऑफर किया है परंतु इस स्कीम की सबसे अजीब बात यह है कि पंजाब नेशनल बैंक की यह योजना मिडिल क्लास के लिए नहीं है।
कम से कम 1500000 रुपए की एफडी करानी होगी
पंजाब नेशनल बैंक ने उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए लॉन्च की है। यदि कोई सीनियर सिटीजन इस स्कीम के तहत 5 साल से लेकर 10 साल की अवधि के बीच फिक्स डिपाजिट कर आता है तो उसे 6% वार्षिक ब्याज दिया जाएगा परंतु शर्त यह है कि कम से कम 15 लाख रुपए जमा कराने होंगे। भारत में मिडिल क्लास एवं तृतीय श्रेणी से रिटायर होने वाले शासकीय कर्मचारी पैसा होने पर भी एक FD में 1500000 रुपए नहीं लगाते, क्योंकि आए दिन बंद हो रहे बैंकों के माहौल में किसी एक बैंक में पूरा पैसा जमा कराना सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं मानते।
PNB उत्तम फिक्स डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरें
91-179 दिन की अवधि पर 4.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.05 फीसदी
180-270 दिन की अवधि पर 4.45 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.47 फीसदी
271 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर 4.55 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.60 फीसदी
1 साल की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
1 से लेकर 2 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.50 फीसदी
3 से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.76 फीसदी
5 से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.09 फीसदी