ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी RTO दस्तावेजों की वैद्यता बढ़ाई - NATIONAL NEWS

NEWS ROOM
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2020 को एक्सपायर हुए फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और अन्य डॉक्यूमेंट्स की वैद्यता बढ़ा दी है। परिवहन मंत्रालय ने इस संदर्भ में सभी राज्य सरकारों को पत्र भी लिख दिया है।

भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि 1 फरवरी 2020 को एक्सपायर हुए फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और अन्य डॉक्यूमेंट्स अब 30 जून 2021 तक वैलिड हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इससे संबंधित यह आखिरी एडवाइजरी है और राज्य सरकारें इस एडवाइजरी को लागू करें ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हों। उल्लेखनीय है कि कई राज्यों में 1 फरवरी 2020 को एक्सपायर हुए फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और अन्य डॉक्यूमेंट्स को 31 मार्च तक वैलिड मानकर कार्रवाई की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!