SAVING ACCOUNT में हर साल ₹960 का कैशबैक

Bhopal Samachar
भोपाल समाचार डॉट कॉम। भारत में सरकारी बैंक बंद होते जा रहे हैं। मौके का फायदा उठाते हुए प्रतिष्ठित प्राइवेट बैंक अपनी सेवाओं का शुल्क बढ़ा रहे हैं। ऐसी स्थिति में एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आया है। यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक में मात्र ₹299 से सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको ₹960 तक का कैशबैक मिलेगा। 

Airtel Payments Bank Saving Account में कितना ब्याज मिलता है 

Easy accessibility with over 5 Lac banking points
Annual interest rate of 2.5%
Free personal accident insurance cover of Rs. 1 Lac
No minimum balance requirement
Virtual Debit Card

AIRTEL BANK SAVING ACCOUNT मिनिमम बैलेंस कितना रखना होगा

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस राशि की कोई शर्त नहीं है। यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है। इस अकाउंट में आप अपने मोबाइल के माध्यम से कभी भी ओपन कर सकते हैं। एयरटेल का कहना है कि उसके द्वारा पूरे भारत में एक लाख एटीएम मशीन संचालित की जा रही है और 500000 से ज्यादा दुकानदारों के यहां खाताधारक अपना पैसा जमा करा सकते हैं या फिर नगद प्राप्त कर सकते हैं।

AIRTEL BANK SAVING ACCOUNT कैसे ओपन करें 

इसके लिए आपका एयरटेल मोबाइल नेटवर्क पर ग्राहक होना जरूरी है। 
एयरटेल थैंक्स एप ओपन करें।
बैंक वाले पेज पर आपको ‘upgrade to Rewards123’ का विकल्प दिखेगा। 
यहां आपको ‘View Profile’ भी दिखेगा। 
अब आपको 299 रुपये का पेमेंट करना होगा उसके बाद आपका Airtel Rewards123 सेविंग अकाउंट अनलॉक (खुल) जाएगा।

Airtel Rewards123 सेविंग अकाउंट के फायदे

इस बैंक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको हर साल 960 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा आप जब भी यूपीआई के जरिए इस खाते में पैसे डालेंगे तो आपको हर महीने 10 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। उस खाते से 1,000 रुपये की खरीदारी करने पर हर महीने 40 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा यदि आप रिचार्ज करते हैं तो 30 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!