शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी विकासखंड में कोरोनावायरस के कारण एक हायर सेकेंडरी स्कूल को बंद कर दिया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद कई छात्राओं ने बुखार और सिर दर्द की शिकायत की है। इसके चलते स्कूल को बंद कर दिया गया है।
शासकीय कन्या उमावि में 11वीं की छात्रा पॉजिटिव, पांच संदिग्ध
जिस छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह ब्यौहारी विकासखंड के शासकीय कन्या उ. मा विद्यालय में कक्षा 11वीं में पढ़ती है। स्कूल में ही तबीयत खराब होने पर उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्कूल की ही अन्य 4 से 5 छात्राओं की तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद स्कूल को अगले तीन दिन तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
सभी छात्राओं का चेकअप कराया जाएगा: एसडीएम
ब्यौहारी एसडीएम का कहना है कि स्कूल को बंद करने के बाद उसे सैनेटाइज किया जा रहा है। सभी छात्रों का चेकअप किया जाएगा। स्कूलों में इस तरह का मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन को क्या करना चाहिए, इस संबंध में भी बैठक की जा रही है। इसके बाद सभी अधिकारियों और स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।