ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के सत्कार में कमी हो जाने के कारण कलेक्टर ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनोद भार्गव को एसडीएम झांसी रोड के पद से हटाकर कलेक्ट्रेट अटैच कर दिया है।
मामला क्या है, एसडीएम विनोद भार्गव से क्या गलती हो गई
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा दिनांक 13 मार्च को ग्वालियर आए थे। एसडीएम झांसी रोड के पद पर पदस्थ राप्रसे अधिकारी विनोद भार्गव को सत्कार अधिकारी का प्रभार दिया गया था। प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से सर्किट हाउस में तीन कमरों की मांग की गई थी लेकिन जब वह सर्किट हाउस पहुंचे तो उनके नाम पर केवल दो कमरे खुले हुए थे।
इस बात से नाराज विष्णु दत्त शर्मा ने जब कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह से बात की तो कलेक्टर ने तत्काल सत्कार अधिकारी का प्रभार डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा को दिया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के सत्कार के लिए सर्किट हाउस भेजा। बाद में कलेक्टर ने विनोद भार्गव को एसडीएम के पद से हटा दिया।