Youtube के लिए Video Editing कैसे करें, सबसे अच्छा फ्री वीडियो एडिटिंग एप

Bhopal Samachar

How to edit videos for youtube channel in Hindi

एलआर सेजु थोब। Youtube channel को Success करने के लिये Video editing का Main role होता है क्योंकि हम जब video shoot करते है तो उसमें काफी सारी गैर जरुरी चीजे भी आ जाती है। जिसकी कोई जरुरत नहीं होती और काफी चीजे ऐसी होती हैं जो बोलने से समझ में नहीं आती है तो उनका Screen shot दिखाना होता है। उनके बारे में लिखना होता है। Subtitle add करने होते हैं तो यह सारे काम किये जाते है Video Editing में । तो कैसे आप अपने Mobile phone से video edit कर सकते है चलिये जानते हैं - 

Kinemaster App: मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप

Mobile phone पर video editing के लिये सबसे Best App है Kinemaster । जो गूगल प्ले स्टोर में फ्री उपलब्ध है । इस Kinemaster में आप Professionally Video edit कर सकते है। इसमें वो सभी Features दिये गये है । जो एक बेहतरीन video editing के लिये जरुरी होते है। Kinemaster एक free version है जिसको आप free use कर सकते है लेकिन उसमें Kinemaster का Watermark आपको देखने को मिलेगा जब कि Paid version में आपको नहीं मिलेगा। Paid Version में आपको extra Features मिलेंगे और साथ ही Kinemaster का Watermark भी आपको नहीं मिलेगा। 

Kinemaster App से Video Edit कैसे करें

1. Kinemaster में video edit करने के पहले आपको एक Project create करना होगा। जिसके लिये आप create project (+) Icon पर click करें।
2. अब आपको वीडियो साइज choose करना पडेगा।
3. अगर आप Youtube के लिये Video बना रहे हैं तो आपको वहा पर 16.9 ये चुनना होगा।
4. Project में पहले आपको अपना video insert  कर लेना है जिसको आप edit करना चाहते है जिसके लिये आप Media पर click करें।
5. वहा से जिस Folder में भी आपका video रखा हुआ है उसको select करें ।
6. Video insert के बाद video का गैरजरुरी Part ( unnecessary part ) को Trim किया जाता हैं तो trim करने के लिये पहले वहा select करने की, कहा से आपको trim करना है । अब scissor के icon से first option Trim to left of playhead का जो left partition है । अगर आप इसको trim करना चाहते हैं तो आप पहला option choose करें लेकिन आपको right partition trim करना हो तो आप second option choose करेंगे ।

वीडियो में Animation कैसे दिया जाता है ?

Delete किये हुये Part में Animation भी डाल सकते है । अब आपको स्कल्टपर click करें । आपके सामने ढेर सारे transiction effect आ जायेंगे । आपको कोई भी Effect वहा डाल सकते है जैसे कि, ex- 3 D option select करके Ok पर click करें ।Transition apply हो जायेगा ।

वीडियो में इंट्रो कैसे ऐड करें ?  

पहले आप देख ले कि कहा पर आपको Intro डालना है । 
1. Scissor  पर click करे ।
2. Split at Playhead पर click करें ।
3. Media पर click करें ।
4.  जिस Folder में भी आपका Intro रखा है उसको आप select करें ।
5. Ok option पर click करें ।

Intro से पहले transition Effect कैसे डालते है ? 

Intro से पहले आपको transition effect डालना हैं वो आप select करें ।
इसी तरीके से Intro के Last में भी आपको transition effect डालना हैं तो  डाल सकते है । Play करके भी देखना जरुरी है।

यूट्यूब चैनल में Logo कैसे Add करे ?

Logo Add करना होतो Left /Right corner पर Layer option पर click करे ।
2. Image के option पर click करें ।
3. जिस Folder में आपका Logo रखा हुआ हैं select करके उसको ok करें ।
4.  सबसे पहले Logo का आकार (Size)  कम करले । फिर आप इसको उठाकर जिस corner पर रखना चाहे रख सकते है ।

वीडियो चैनल में Logo को Animation कैसे दिया जाता है ? 

Logo को आप animation देने के लिए सबसे पहले -
1. In Animation पर आप click करें ।
2. आप Fade, Pop को आप Scroll करके पूरी video में apply कर दिजिये ।
3.  यह करने से आपके पूरे video में यह Show होगा ।
इस प्रकार से आप एक अच्छा वीडियो बना सकते है । 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!