भोपाल। नेताओं की देखा देखी जनता द्वारा प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर का कहर पूरे मध्यप्रदेश में दिखाई दे रहा है। संक्रमित नागरिकों को ऑक्सीजन और इंजेक्शन देने में असफल शिवराज सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश के उन सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू 3 मई 2021 तक बढ़ा दिया है, जहां 26 अप्रैल 2021 तक कर्फ्यू लगाया गया था।
अशोक नगर एवं बैतूल में कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश शनिवार को ही जारी हो गए थे। आज रविवार को भोपाल, छिंदवाड़ा, रतलाम, सागर, गुना एवं जबलपुर के आदेश जारी हो गए। शेष जिलों में भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद आदेश जारी होने की संभावना है। स्वास्थ विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 91,548 हो गया है, जो 30 अप्रैल तक 1 लाख होने का अनुमान है।
पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के एक सरकारी दस्तावेज लीक हो गया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों ने अनुमान लगाया था कि 30 अप्रैल तक एक्टिव केस की संख्या 180000 से ज्यादा हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सरकार से इस संख्या के अनुसार ऑक्सीजन एवं इंजेक्शन के इंतजाम करने की मांग की थी।