नई दिल्ली। अब से पहले तक 0-5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनाया जाता था लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारत में जन्मे सभी नागरिकों का आधार कार्ड बनाना शुरू कर दिया है, चाहे फिर उनकी उम्र कुछ भी हो।
भारत में खास किस्म का होगा बच्चों का आधार कार्ड
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। प्राधिकरण ने बताया कि बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा लेकिन वह सामान्य आधार कार्ड की तरह नहीं होगा बल्कि ब्लू कलर का होगा। दूर से ही दिखाई दे जाएगा बच्चा 5 साल से कम उम्र का है।
0-5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं
सबसे पहले आधार इनरोलमेंट सेंटर पर पहुंचे।
यहां से आधार कार्ड बनवाने वाला फॉर्म ले।
माता या पिता में से किसी एक के जन्म का प्रमाण पत्र लगाएं।
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लगाया जाएगा।
बच्चे का आधार कार्ड माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक होगा।