भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संक्रमण दूसरी लहर में कोरोना संकट भी गहराता जा रहा है। अब तक कोरोना का इलाज करने वाले अस्पतालों में एक साथ कोरोना नहीं फैला था, लेकिन अब राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में कोरोना बम फूटा है।
एम्स में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 53 पहुंच गई है। इसमें 38 मेडिकल छात्र हैं। वहीं 2 डॉक्टर और 13 अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल है। खबरें आ रही थीं कि एम्स, भोपाल में 102 डॉक्टर पॉजिटिव हुए हैं, लेकिन इस खबर का खंडन करते हुए एम्स ने अधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। एम्स के मुताबिक 53 में से कोई भी गंभीर बीमार नहीं है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए एम्स प्रशासन और सभी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।
अस्पतालों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने का भोपाल में यह पहला मामला है। भोपाल में काफी संख्या में डॉक्टर्स पॉजिटिव आ रहे हैं। इससे एक चिंता यह भी बढ़ गई है कि यह डॉक्टर्स भी कोरोना कैरियर बन सकते हैं।