भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैनरा बैंक की बैरागढ़ स्थित शाखा में सीनियर मैनेजर शशांक दीक्षित गुरुवार को कोरोना की जंग हार गए। बागमुगालिया के द्वारका परिसर निवासी शंशाक का पूरा परिवार ही कोरोना से संक्रमित हुआ था।
कुछ समय पूर्व इलाज के दौरान 21 अप्रैल को इनकी मां का देहांत हुआ और फिर 25 अप्रैल को पिता भी साथ छोड़ गए। इसी का शिकार बने। शशांक की बहन भी कोरोना पीड़ित हैं और इस समय वे वेंटिलेटर पर हैं। 2012 में 29 अप्रैल के ही दिन शशांक की शादी हुई थी। शशांक 2009 में बैंकिंग सेवा में आए थे। उन्होंने राजधानी के सेंट मेरी काॅन्वेंट में पढ़ाई की। इसके बाद बीयू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मेकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की थी।
बैंकिंग सेवाओं में आने से पहले वे बीयू में अध्यापन का कार्य करते थे। साथ ही एडवांस्ड मेटेरियल्स एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एम्प्री) में रिसर्च असिस्टेंट भी रहे। वे 20 सितंबर 2020 केरला से यहां ट्रांसफर होकर आए थे।