भोपाल। राजधानी भोपाल शहर के भगभदा विश्राम घाट की इस तस्वीर में यदि गिनने जाएंगे तो एक साथ 40 से ज्यादा चिताएं जलती नजर आएंगी। सभी कोरोना संक्रमितों की। श्मशानों में हालात ऐसे कि अब जगह कम पड़ गई है। गुरुवार को भोपाल में 112 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार हुआ।
लकड़ियां जमाते दाह संस्कार करने वालों के हाथों में छाले पड़ चुके हैं और शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। पहले संक्रमितों के और फिर मौतों के आंकड़े यदि नहीं छिपाए जाते तो यह मंजर नहीं होता। लकड़ियां खत्म होने को हैं, आज न अस्पतालों में जगह है, न ही श्मशानों में। मरीजों को लेकर परिजन दर-दर भटक रहे हैं। शायद यही वजह है कि श्मशान आज सुलगकर अपना सच खुद बयां कर रहे हैं।
भोपाल में पिछले 5 दिनों में 356 संक्रमितों का अंतिम संस्कार
भदभदा में 72, सुभाष नगर में 30 दाह संस्कार हुए और झदा कब्रिस्तान में 10 शवों को दफन किया गया। लेकिन सरकारी आंकड़ों में भोपाल में आज भी सिर्फ 4 मौतें दर्ज की गईं। पिछले पांच दिनों में 356 संक्रमितों का अंतिम संस्कार भोपाल में हुआ। लेकिन सरकारी आंकड़ों में इसकी संख्या सिर्फ 21 ही बताई गई।