भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बेनजीर कॉलेज के कुछ प्रोफेसर और कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं एवं उपचार करवा रहे हैं। इस सबके बीच बेनजीर कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो गई। समाचार मिला है कि बेनजीर कॉलेज के 9 प्रोफेसर एवं कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं एवं अस्पताल अथवा घरों में इलाज करवा रहे हैं।
भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे के चलते सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित कर दी है परंतु बेनजीर कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भोपाल में रहने वाले कुछ विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे परंतु जो विद्यार्थी भोपाल के बाहर से पढ़ने के लिए आते हैं संक्रमण के डर से वह भोपाल नहीं आए।
उच्च शिक्षा विभाग ने 15 अप्रैल तक शैक्षणिक कार्य को रोकने के आदेश जारी कर रखे हैं। प्रोफेसर कॉलेज पहुंचकर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लासेस ले सकेंगे। इसके बाद भी बेनजीर कालेज में प्रैक्टिकल कराए जा रहे हैं, जबकि प्रोफेसर विद्यार्थियों के ऑनलाइन प्रैक्टिकल भी ले सकते हैं।