भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में "इंसानी बिरादरी" नाम की संस्था ने ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है। घोषित किया गया है कि यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ऑक्सीजन की जरूरत है तो उसे फ्री में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। "इंसानी बिरादरी" से 7000098099 पर संपर्क किया जा सकता है।
भोपाल एक्सप्रेस सहित 5 ट्रेनें बंद
भारतीय रेलवे ने शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस, हबीबगंज-पुणे हमसफर, हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर-नागपुर और जबलपुर-चांदाफोर्ट स्पेशल ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि रेलवे यात्रियों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
भोपाल सहित 6 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में आज और कल बारिश की संभावना है, उनमें राजधानी भोपाल समेत मालवा, निमाड़, महाकौशल, ग्वालियर, चंबल और विंध्य के जिले शामिल हैं। भोपाल में गुरुवार को भी धूलभरी आंधी के साथ हल्की फुल्की बारिश भी हुई थी।