भोपाल। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें बताया गया था कि पीपुल्स हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 10 मरीजों की मौत हो गई। कलेक्टर ने बताया कि पीपुल्स हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। मृत्यु के अन्य कोई कारण हो सकते हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भोपाल में ऑक्सीजन की किल्लत शुरू होते ही पीपुल्स हॉस्पिटल में बैकअप तैयार कर लिया गया था। वहां ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है। भोपाल कलेक्टर ने कहा कि पीपुल्स हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की मृत्यु के अन्य कोई कारण हो सकते हैं।
इधर पीपुल्स हॉस्पिटल के सूत्रों का कहना है कि 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत पीपुल्स हॉस्पिटल के लिए बड़ा आंकड़ा नहीं है। जिस प्रकार चिरायु अस्पताल में प्रतिदिन औसत 15 मरीजों की मौत हो रही है उसी प्रकार पीपुल्स अस्पताल में प्रतिदिन औसत 10 मरीजों की मौत हो रही है। इन अस्पतालों में मध्य प्रदेश के कई जिलों के मरीज इलाज के लिए भर्ती किए जा रहे हैं।