BHOPAL POLICE पर हथियारबंद डकैतों का हमला

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस टीम पर हथियारबंद डकैतों ने हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या 6 बताई गई है। डकैत गिरोह किसी वारदात के लिए तालाब किनारे छुपा हुआ था कि तभी गस्त करती हुई पुलिस आ गई। पुलिस पार्टी पर हमला करने के बाद डकैत फरार हो गए।

घटना 7 अप्रैल 2021 बुधवार देर रात की है। कोहेफिजा पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी कष्ट कर रही थी। इसी दौरान तालाब किनारे कुछ लोग दिखाई दिए जिनके पास राइफल थीं। पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। एक पुलिस कर्मचारी को तालाब में फेंकने की कोशिश कर रहे थे। 

FRV में मौजूद एक अन्य पुलिस कर्मचारी एवं ड्राइवर ने तत्काल पुलिस की दूसरी टीम से संपर्क किया। इससे पहले की दूसरी टीम मौके पर आ पाती, डकैत गिरोह फरार हो गया। पुलिस ने उस गाड़ी को जप्त कर लिया है जिसका उपयोग डकैत गिरोह ने किया था।

08 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!