भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार दिनांक 4 अप्रैल 2021 को लगने वाले लॉकडाउन के लिए कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी कर दिए हैं। 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति छुट्टी के दिन का उपयोग कोरोनावायरस के टीकाकरण के लिए कर सकते हैं।
भोपाल संडे लॉकडाउन में वैक्सीनेशन के लिए आने जाने की छूट
भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने संशोधित आदेश जारी करते हुए घोषित किया है कि दिनांक 4 अप्रैल 2021 को टीकाकरण अभियान को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन में संलग्न कर्मचारियों की टीम एवं टीका लगवाने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आवागमन की छूट रहेगी।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने व्यवस्था दी है कि जो भी लोग टीकाकरण के लिए घर से निकलेंगे वह सभी अपने साथ पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड साथ लेकर चलें। ताकि उम्र को लेकर कोई विवाद ना हो।