BHOPAL: बंगाल की खाड़ी के बादल वापस लौटे, मौसम साफ लेकिन... WEATHER FORECAST

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का मौसम साफ हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आए बादल वापस लौट गए हैं। शहर में आप केवल अफगानिस्तान की गर्म हवाएं शेष बची है। भारत के राजस्थान की सीमा में आने वाले रेगिस्तान की गर्म हवाएं भी भोपाल पहुंच रही है। 

भोपाल का मौसम बुधवार से फिर गड़बड़ हो जाएगा

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को भी एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचने जा रहा है। इस वजह से अभी तीन-चार दिन तक मौसम के साफ होने की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेश के जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि यह मौसम को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा परंतु तापमान को प्रभावित करेगा जो सर्दी जुकाम के मरीजों के लिए थोड़ी सी परेशानी का कारण हो सकता है।

गोवा के कारण भोपाल की हवा में ठंडक है 

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि गोवा से तमिलनाडु तक बने ट्रफ के कारण वातावरण को नमी मिलने लगी है। यानी गोवा के कारण भोपाल की हवा में ठंडक है। इसके कारण मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 

13 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!