मध्यप्रदेश में गणगौर के मेलों पर प्रतिबंध - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के सबसे प्रमुख आंचलिक त्यौहार गणगौर के मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल गणगौर का त्यौहार घर पर ही मनाए। उल्लेखनीय है कि गणगौर का व्रत एवं त्यौहार अखंड सुहाग के लिए मनाया जाता है। क्षेत्र में करवा चौथ केवल एक फिल्मी त्यौहार है। पति की लंबी आयु के लिए मुख्य त्यौहार गणगौर ही है।

मध्य प्रदेश की महिलाओं का प्रमुख आंचलिक त्यौहार है गणगौर

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में विवाहित महिलाएं एवं विवाह योग्य लड़कियां सामूहिक रूप से गणगौर का त्यौहार मनाती हैं। इस अवसर पर भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जाती है। गणगौर के मेलों में कई रिश्ते पक्के होते हैं लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा क्योंकि वह य मंत्री ने उन क्षेत्रों में भी गणगौर के मेले को प्रतिबंधित कर दिया है जहां संक्रमण की दर कम है। 

कोविड-19 की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश

होम आइसोलेशन की सख्त मॉनिटरिंग की जाए। गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई की जाए।
जिन जिलों में अधिक संक्रमण है, वहाँ माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए जाएँ।
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट समय पर आ जाए।
जिन जिलों में आवश्यकता हो कोविड केयर सेंटर्स बनाए जाएँ।
जो जिले संडे लॉक डाउन की अनुमति चाहते हैं, उन्हें अनुमति दी जाए।
फीवर क्लीनिक पर अच्छी व्यवस्था हो।
ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण न फैले इस पर भी पूरा ध्यान दिया जाए।

03 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });