नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा रद्द करने के साथ ही रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत CBSE - Central Board of Secondary Education द्वारा सभी विद्यार्थियों की साल भर की गतिविधियों की जानकारी मांगी गई है। जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
सभी स्कूलों को एक फार्मेट भेजा जा रहा है। इसमें सालभर हुए प्रोजेक्ट वर्क, असाइनमेंट आदि की जानकारी मांगी गयी है। इसके आधार पर रिजल्ट की तैयारी की जायेगी। वहीं सीआईएससीई स्कूलों द्वारा छात्रों से बोर्ड परीक्षा देने या नहीं देने का विकल्प पूछा जा रहा है। इसके लिए हर स्कूल को निर्देश भेजा गया है।
बोर्ड सूत्रों की मानें तो स्कूलों के भेजे गये फार्मेट में 15 बदुओं पर जानकारी मांगी गयी है। इसमें छात्रों की पूरी जानकारी शामिल की गई है। सेक्शनवार छात्रों का पूरा डिटेल्स स्कूलों को भेजना है। स्कूल के वीकली टेस्ट में शामिल होने से लेकर टर्म परीक्षा में शामिल होने की जानकारी भी मांगी गयी है।