भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को जागरूक करने के लिए नित नए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। आज उन्होंने 24 घंटे के उपवास का ऐलान कर दिया है। इस उपवास के माध्यम से वह आम जनता से फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करेंगे।
आज भोपाल में जनता को फेस मास्क की अपील करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल 12.30 दोपहर से लेकर परसों 12.30 दोपहर तक मैं मिंटो हॉल स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठूँगा और 'स्वास्थ्य आग्रह' करूंगा। सबसे अपील करूंगा, भाइयों, बहनों, मास्क लगाएँ और कोरोना को हराएँ। #COVID19 को परास्त करने के लिये जनता का सहयोग जरूरी है।
'मैं कोरोना वालेन्टियर' का अभियान भी हमने शुरू किया है, आगे आयें और रजिस्ट्रेशन कराएं। समाज मिल कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये खड़ा हो, तभी ये संभव हो पाएगा। कल की कैबिनेट बैठक में भी #COVID19 पर चर्चा होगी।