भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के अधीन CSC e-Governance Services India Limited ने ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन ई-कॉमर्स सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए CSC ग्रामीण ईस्टोर मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दी है। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। सुविधा के लिए इसकी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। CSC Grameen eStore App Download करने के लिए यहां क्लिक करें
CSC Grameen e Store App पर जरूरत का सारा सामान मिलेगा
सीएससी के हमीरपुर जिला प्रबंधक अमित कुमार सिंह व संजय वर्मा ने बताया सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के माध्यम से सीएससी संचालक लोगों के घर तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचाएंगे।
CSC Grameen e Store App: कोई भी ग्रामीण व्यक्ति आर्डर कर सकता है
CSC Grameen e Store App के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना आर्डर कर सकता है। अभी किचन से संबंधित वस्तुओं के अलावा, टाटा व बजाज के सभी उपकरण जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन और अन्य घरेलू उत्पादों की बिक्री शुरू की गई है, जो लोगों के लिए बाजार मूल्य से कम दामों पर उपलब्ध है।