डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा शहर में स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में पदस्थ महिला शिक्षक श्रीमती सुषमा पाठक की कोरोनावायरस से संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। श्रीमती पाठक ना केवल अपने विद्यालय बल्कि डबरा शहर की लोकप्रिय महिला शिक्षक थीं। विद्यार्थियों में उनका काफी सम्मान था।
संक्रमण के चलते उन्हें अच्छे इलाज के लिए जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। उनके परिवार में उनके पति एडवोकेट गिरजेश पाठक एक बेटा और एक बेटी शेष रह रहे हैं। श्रीमती सुषमा पाठक को 5 अप्रैल को वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया गया था। उनके निधन के बाद डबरा शहर में शोक का माहौल है। श्रीमती पाठक एक अच्छी वक्ता थीं। संगीत, धर्म और योग में उनकी विशेष रुचि थी।
ग्वालियर में सोमवार को इन लोगों का निधन हुआ
ग्वालियर में सोमवार को कोरोना संक्रमित सरला पत्नी बलवीर(60), गोला का मंदिर के धनपाल वर्मा (77), श्यामलता गोयल पत्नी रमेश, विवेक विहार के विजयशंकर (55), घनश्याम दास (92), तारादेवी पत्नी भारतसिंह (49), दयावती पत्नी मोहनसिंह (70), डबरा की सुषमा पाठक (52), बिरलांनगर के जसवंत सिकरवार (65), रजनी पत्नी बाबूलाल (76), विजय पुत्र रूपचंद (62), अरुणा देशपाण्डे (60), गौरीशंकर पाल (56), रूबिया खान (55), मुरार की सियादेवी (65), रागिनी (76), विजय (62), मीरा सक्सेना (56), रामन्ती (60), डबरा के बद्रीप्रसाद (70) शामिल हैं। इनके अलावा मुरैना निवासी वेदप्रकाश शर्मा पुत्र रतीराम (48), नगीना पत्नी ऐशवार (45), सच्चिदानंद (44), शिवपुरी निवासी ब्रजेशकुमार पुत्र घनश्याम, दतिया के सुरेंद्र कुमार गुप्ता (48), गुना के विनोद सिंहल पुत्र चम्पालाल (58) की मौत हुई है। सभी का अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन से किया गया है।