भोपाल। मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के नजदीक देवास में संचालित उत्कृष्ट विद्यालय में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है। यहां पदस्थ 6 टीचर्स (शिक्षक एवं शिक्षिकाएं) और 7 विद्यार्थी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्कूल में संक्रमण का आंकड़ा और बढ़ सकता है
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व 2 बच्चे आये थे। इसके बाद सबका कोविड टेस्ट करवाया गया है और भी बच्चों के कोविड पॉजिटिव आने की संभावना है। 9वीं से 12वीं तक के छात्र हैं जिन्हें शासकीय रूप से विद्यालय में प्रवेश करने के लिए निर्देशित किया गया था। बताया जा रहा है पॉजिटिव की संख्या इनमें और भी बढ़ सकती हैं।
बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जा रहा है
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही 15 अप्रैल तक सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद करने की घोषणा कर दी है परंतु कक्षा 10वीं हाई स्कूल एवं कक्षा 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को अलग-अलग काम के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है। पिछले दिनों प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान कुछ छात्र संक्रमित हो गए थे।