भोपाल। मधुमेह (डायबिटीज या शुगर) के चलते एक युवक इतना अधिक डिप्रेशन में चला गया कि उसने भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने आपकी बहन को फोन लगाया था। फोन पर उसने बताया था कि ' मैं ऐसी जिंदगी से ऊब गया हूं।'
शुगर पेशेंट राहुल ललवानी रात 3:00 बजे अचानक घर से निकला
तलैया थाने के एसआइ गोपालसिंह ने बताया कि राहुल ललवानी पुत्र मनोहर ललवानी (31), निखिल होम्स, होशंगाबाद रोड पर परिवार के साथ रहता था। वह शुगर की बीमारी से परेशान रहता था। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को करीब तीन बजे तक वह मां से बीमारी के बारे में बात करता रहा। इसके बाद अचानक वह घर से निकल पड़ा।
परिवार ने तत्काल तलाश शुरू कर दी थी
परिवार के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना। सुबह चार बजे उसने भोपाल से बाहर रहने वाली अपनी विवाहित बहन को फोन लगाया। उसने बहन से फोन पर कहा कि मैं जिंदगी से ऊब गया हूं। उधर राहुल के घर से निकलते ही परिवार के लोगों ने मिसरोद थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दे दी थी। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे राहुल का शव तालाब से बरामद कर लिया गया।