ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना काल के 380 दिन में पहली बार गुरुवार को जिले में एक ही दिन में 315 मरीज मिले हैं। इससे पहले पहले पहली लहर में 2 सितंबर को सर्वाधिक 284 संक्रमित मिले थे।
गुरुवार को मिले 315 नए संक्रमितों में से 15 मरीज वे हैं जिनकी जांच ग्वालियर में हुई है, लेकिन वे दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। साथ ही कोरोना से ग्वालियर की एक वृद्धा सहित दो लोगों की मौत हो गई। माधौगंज निवासी 66 वर्षीय रहमानी की एक अप्रैल को तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए जेएएच लाए थे, जहां उनकी इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। गुरुवार को 300 मरीजों को मिलाकर अब तक जिले में 20545 लोगों को कोरोना होने की अब तक पुष्टि हुई है।
अप्रैल में कोरोना का भयावह रूप दिखाई दे रहा है। पिछले 8 दिन में ही 1381 नए संक्रमित मिले हैं और 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। अप्रैल माह में वही स्थिति बनती जा रही है जो पिछले साल सितंबर माह में थी। सितंबर माह में भी अधिकांश दिन में 28 सितंबर को छोड़कर हर दिन एक सैकड़ा से अधिक मरीज मिले थे।