ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा, बल्कि सामान्य दिनों में बाजार को शाम छह बजे बंद कराया जाएगा। यह निर्णय शनिवार को क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया।
इसके अलावा कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए अन्य सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के भोपाल, इंदौर व उज्जैन आदि में लॉकडाउन बढ़ाए जाने का निर्णय आने के बाद ग्वालियर के लोगों में जिज्ञासा थी कि उनके शहर में क्या होगा।
जिला स्तरीय क्राइसेस समिति की बैठक कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जनहित से जुड़े हुए अनेक मुद्दों पर समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।