जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लॉकडाउन में पार्लर के संचालन पर रोक के बावजूद पोलो मैक्स होटल में मनमानी की जा रही थी। प्रदेश के अन्य शहरों से आए युवक युवतियां पार्लर की शटर बंद कर लोगों का मसाज कर रहे थे।
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक छह के समीप स्थित पोलो मैक्स होटल में मसाज पार्लर संचालित किया जा रहा है, यह सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने पार्लर में दबिश दे दी। जहां से तमाम ग्राहक भाग निकले लेकिन पांच युवक व तीन युवतियों को पकड़ा गया। जो वहां ग्राहकों का मसाज कर रहे थे।
सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज कुमार राज ने बताया कि पुलिस की दबिश में पकड़ में आए संतोष तिवारी निवासी ग्राम पैपथरा रामपुर जिला सीधी, जितेन्द्र बराठे निवासी नरसिंहनगर रांझी, आशीष मेहरा निवासी धनौर कालोनी नरसिंहपुर, सतीष पाल निवासी सर्रापीपल रांझी, रूचि गुप्ता एमपी नगर भोपाल, रिया खरे ग्राम सिहोर भोपाल, रूही सिंह विजय नगर इंदौर को पकड़कर पूछताछ की गई। जिन्होंने बताया कि वे पार्लर में नौकरी करते हैं।
मामले मे धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया गया। शारीरिक दूरी व मास्क के निर्देश की अवहेलना सामने आने पर धारा 269, 270, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा 3 महामारी अधिनियम की भी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार बुधवार को शहर में 50 से ज्यादा व्यापारिक प्रतिष्ठानों व फुटपाथी कारोबारियों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई।