भोपाल। संचालनालय, महिला एवं बाल विकास, मध्यप्रदेश की ओर से मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों को ऑफिशल लेटर जारी किया गया है। डायरेक्टर स्वाति मीणा नायक की ओर से कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित करें।
स्वाति मीणा नायक, संचालक, महिला एवं बाल विकास, मध्यप्रदेश ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान में एकीकृत बाल विकास सेवा, एकीकृत बाल संरक्षण सेवा, वन स्टॉप सेंटर, इत्यादि में अधिकारी व कर्मचारी कोविड 19 संक्रमण के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में कर्तव्य के निर्वहन के दौरान संक्रमित होने की संभावना रहती है।
अतः महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों या संभागीय कार्यालय जिला कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर, बाल विकास परियोजना कार्यालय, बाल भवन, बाल देखरेख संस्थाओं, प्रशिक्षण केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र इत्यादि में कार्यरत अमले को कोरोना थोडा घोषित करने का कष्ट करें जिससे जोखिम की स्थिति में परिवार को सम्मान एवं आर्थिक संबल प्राप्त हो सके।