INDORE में 100 से अधिक क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट बने - MP NEWS

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के कारण नित नए इलाके माइक्रो कंटेनमेंट एरिया में तब्दील करना पड़ रहे हैं। अब तक सौ से अधिक एरिया इस श्रेणी में आ चुके हैं, जहां दर्जनों लोग कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं। कुछ माइक्रो कंटेंनमेंट एरिया एक सप्ताह पहले बनाए गए तो कुछ नए बनाए गए हैं।  
 
साेमवार को करीब 45 नए इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाने के आदेश जारी किए गए। इनमें आरआर कैट के सेक्टर ए व सी का कुछ हिस्सा, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, नंदा नगर की गली नंबर 10, 17 और 25, सरस्वती नगर, पार्श्वनाथ नगर, जनता कालोनी, कालानी नगर, समाजवादी इंदिरा नगर और जानकी नगर शामिल है।

इनके अलावा द्वारकापुरी में मकान नंबर 841 से 844 तक और मकान नंबर 124 से 131 तक, काटजू कालोनी, राधाकृष्ण नगर, वृंदावन कालोनी, प्रिंस नगर, वीणा नगर, सुंदर नगर एक्सटेंशन, आदिवासी भील कालोनी मूसाखेड़ी, ट्रेजर फेंटेसी सी ब्लाक, इदरीश नगर, किष्किंधा धाम, श्री मंगल नगर , मां नर्मदा कालोनी, मालवीय नगर सहित कई अन्य इलाके शामिल हैं।

संक्रमण की रोकथाम के लिए माइक्रो कंटेंनमेंट एरिया में आवागमन सीमित रहेगा और उपचार के लिए व आपातकालीन आवाजाही रहेगी। इन इलाकों में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कोरोना के संदिग्ध मामलों की निगरानी हर दिन की जाएगी।

26 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!