इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों ने अब दो दिन तक कारोबार पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है। किराना के थोक बाजार सियागंज और अहिल्याबाई होलकर थोक सब्जी मंडी (चोइथराम) में यह निर्णय लागू किया गया है।
अब तक हर दिन प्रशासन के निर्देश के मुताबिक सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के ये बाजार खुल रहे थे। दि सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के महामंत्री प्रतिपाल टोंग्या ने घोषणा की है कि 24 और 25 अप्रैल के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके बाद सोमवार से बाजार प्रशासन द्वारा तय समय सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलेगा। इसी तरह थोक सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरदास माखीजा ने भी 24 व 25 अप्रैल को थोक मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है।
माना जा रहा है कि प्रशासन बीते दिनों से लगातार बाजारों का समय कम करवाने में जुटा हुआ है। सियागंज और सब्जी मंडी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद व्यापारी एसोसिएशनों ने ही दो दिन का लाकडाउन करने का ऐलान किया है।