INDORE - BHOPAL की बसें खाली, ट्रांसपोर्ट संचालक परेशान - MP NEWS

इंदौर।
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर से लगाए गए लाकडाउन में इस बार बसों को अनुमति दी गई है, लेकिन कोरोना के कारण यात्री सफर ही नहीं कर रहे हैं। इंदौर से भोपाल जाने वाली बसें खाली चल रही हैं। 

प्राइम रूट बस आनर्स एसाेसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि यात्रियों की कमी के कारण बसों की संख्या कम हो गई है। संभाग के रूटों पर इक्का दुक्का बसें चल रही है। उनमें भी यात्री नहीं मिल रहे है, जिससे बसों का टोल का खर्च निकालना मुश्किल हो गया है। देवास जाने वाली बसों में भी यात्री नहीं मिल रहे है। बस संचालकों ने बसों का संचालन ही बंद कर दिया है।  

इधर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा संचालित की जाने वाले इंदौर-भोपाल चाटर्ड बसों की हालात भी खराब है। इन बसों में नाम मात्र के यात्री सफर कर रहे है। शनिवार को गई एक बस में केवल 6 यात्री सवार थे। लेकिन पहले से बुकिंग होने से बसों को कैंसल नहीं किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब बसों के फेरे कम कर दिए गए है।

11 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!