इंदौर। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम और मरीजों की देखभाल के लिए जब सरकारी संसाधन कम पड़ गए तो समाजसेवी और धार्मिक संस्थाएं आगे आने लगी है। राधास्वामी सत्संग ब्यास संस्थान ने अपना परिसर कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए दे दिया।
राधास्वामी सत्संग ब्यास को भी कोविड केयर सेंटर बनाने का काम मंगलवार से काम शुरू किया था। शनिवार को लगभग 500 से तकरीबन 2000 बिस्तर को लगाकर उसकी व्यव्य्स्था देखी गई। CEO IDA विवेक श्रोत्रिय को जिम्मा सौंपा है। सीईओ ने बताया कि देश के किसी भी शहर में एक ही स्थान पर इतने मरीजों को व्यवस्थाएं देने की यह सबसे बड़ी पहल होगी। यहां की मेडिकल संबंधी व्यवस्थाओं के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी।
कलेक्टर ने बताया कि परिसर में बिना लक्षण वाले संक्रमितों को रखा जाएगा। उनके भोजन आदि का इंतजाम भी वहीं किया जा रहा है। परिसर में एक स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए मरीजों के लिए हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे जाएंगे ताकि वे तनावमुक्त रहें। यदि किसी मरीज को जरूरत पड़ी तो उनको वहीं पर रेमडेसिविर इंजेक्शन भी लगाया जा सकेगा, ऐसा इंतजाम भी किया जाएगा।