इंदौर। इस साल कोरोनावायरस ने कई हंसते खेलते घर तबाह कर दिए। इस लिस्ट में सेंचुरी भारत में रहने वाले पवार परिवार का नाम भी जुड़ गया है। सुबह रेंजर की मौत हो गई थी। शाम को उनकी प्रोफ़ेसर पत्नी ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली।
राजेंद्र नगर पुलिस थाने की टाउन इंस्पेक्टर अमृता सोलंकी ने बताया कि सेंचुरी पार्क में रहने वाली 32 साल की प्रोफेसर नेहा पंवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज सुबह ही उनके पति एवं डिप्टी रेंजर पवन पंवार की कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी। टीआइ अमृता सोलंकी के मुताबिक नेहा निजी कॉलेज में प्रोफेसर थी।
परिजनों ने बताया कि डिप्टी रेंजर के पद पर चयन होने के बाद पवन को ट्रेनिंग पर जाना था। लेकिन कोरोना के कारण ट्रेनिंग रद्द हो गई और पवन संक्रमित हो गए। 15 दिनों से उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। परिजन पवन का शव पैतृक गांव बड़वानी ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी नेहा घर पहुंची और खुदकुशी कर ली।