INDORE में डर है: कैलाश विजयवर्गीय की सभी नेताओं और अधिकारियों से अपील - MP NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर।
मध्य प्रदेश की कमर्शियल कैपिटल इंदौर में कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण लगातार बिगड़ते हालात और इंदौर के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के बीच मतभेदों के कारण अनिर्णय की स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल के चुनाव में व्यस्त भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सभी के लिए अपील जारी की है।
 

सभी नेता और अधिकारी एक साथ बैठकर निर्णय लें: कैलाश विजयवर्गीय

मैं इंदौर के सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से निवेदन करता हूँ कि इंदौर में डर है, हॉस्पिटल भरे हुए है, दवा नहीं है, ऑक्सीजन की कमी है, कल क्या होगा! एक साथ बैठकर इंदौर को विश्वास दिलाये और निर्णय ले अनिर्णय किसी भी काम के लिए अच्छा नहीं होता।

उद्योगपति संजय अग्रवाल रोज 600 ऑक्सीजन सिलेंडर दान कर रहे हैं

मेरे मित्र उद्योगपति श्री संजय अग्रवाल जी ने कोविड के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस खत्म होने पर, अपना उत्पादन कम कर 600 सिलेंडर हॉस्पिटल को रोज नि:शुल्क देना तय किया है। संजय अग्रवाल जी के द्वारा किए जा रहे इस मानवीय कार्य के लिए मैं उनकी सराहना करता हूं।

08 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!