नई दिल्ली। यदि आप या फिर आपका कोई परिचित भारत की राजधानी दिल्ली में है और कोरोनावायरस से संक्रमित है अथवा उसे ऐसा संदेह है कि हुआ पॉजिटिव हो सकता है। दिल्ली सरकार ने इस तरह के लोगों को दिल्ली शहर में इलाज के लिए यात्रा करने हेतु फ्री सेवा उपलब्ध कराई है। आपको बस जीवन सेवा मोबाइल एप डाउनलोड करना है और कोरोना के लिए तैयार की गई EV कैब आपके पास होगी। इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। हमने डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराई है। Jeevan Seva App Download करने यहां क्लिक करें
पिछले साल (2020) कोविड-19 के पीक के दौरान दिल्ली सरकार ने नवंबर में जीवन सेवा एप लॉन्च किया था। इसका मकसद होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए मेडिकल ट्रैवल को आसान बनाना था। कई कोविड मरीजों को पहले ही इस सेवा से फायदा मिल चुका है। इस साल भी यह एप काम कर रहा है। इस एप का उद्देश्य दिल्ली में कोविड-19 रोगियों और उनके परिवारों को होम आइसोलेशन के तहत स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के लिए उनके सुरक्षित लघुकरण के लिए स्वच्छ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्राप्त करने में मदद करना है।
दिल्ली की सड़कों पर इस समय 24 घंटे 160 विश्वस्तरीय ईवी कैब चल रही हैं। एप दिल्ली में किसी भी जगह से इलाज के लिए मरीजों को लघुकरण करने में मदद करने के लिए एक समर्पित ईवी कैब सेवा प्रदान करता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कोई किराया या फिर फीस नहीं लगती। Jeevan Seva App Download करने यहां क्लिक करें