JP HOSPITAL BHOPAL में फिर हंगामा, ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीज की मौत

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी जिला चिकित्सालय जेपी अस्पताल में आज फिर हंगामा हुआ। मामला वही है (ऑक्सीजन की कमी से कोरोना पीड़ित मरीज की मौत) केवल मरीज का नाम बदला है। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पिछले 1 सप्ताह में यह तीसरी बार है जब जेपी अस्पताल के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है। 

डॉक्टर द्वारा गाली दिए जाने के बाद मामला बिगड़ा 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हंगामा कर रहे लोग बार-बार दोहराते सुने गए कि ' कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज की मौत के बाद डॉक्टर ने परिजनों को गालियां दी। इसी के चलते हंगामा शुरू हो गया। हंगामा करने वाले लोग आरोपी डॉक्टर को बाहर निकल कराने की चुनौती दे रहे थे। 

बताया गया है कि जेपी अस्पताल में एक महिला को सांस लेने में तकलीफ के चलते भर्ती किया गया था। उसे तत्काल ऑक्सीजन दी जानी चाहिए थी परंतु अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं लगाई गई। इसी के चलते महिला की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जब इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं दी जा रही है तो फिर अस्पताल खोल कर रखने की जरूरत ही क्या है।

15 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });