भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि कक्षा 8 तक के सभी प्राइवेट स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अनुभा श्रीवास्तव उपसचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 महामारी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी अशासकीय विद्यालय (प्राइवेट स्कूल) 30 अप्रैल 2021 तक बंद रखे जाएंगे। स्कूल चाहे तो ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां जारी रख सकते हैं।
मध्यप्रदेश में स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा पहली से 8वीं तक के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त समस्त विद्यालयों में 15 अप्रैल 2021 से 13 जून 2021 तक ग्रीष्म अवकाश का आदेश जारी किया हैं।