MP Board class 10th-12th pre board exam cancelled
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि ऐसी स्थिति में प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी अब सीधे वार्षिक परीक्षा में भाग लेंगे।एमपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा 12 अप्रैल से आयोजित थी
इससे पहले एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा लेने का आदेश जारी किया था। जारी आदेश के अनुसार 12 अप्रैल 2021 से परीक्षा ली जानी थी, लेकिन इसी बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा नहीं कराने की बात कही है। फिलहाल स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी नहीं हुए हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं कब होंगी
एमपी बोर्ड ने हाल ही में 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया था। जिसके तहत 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक, जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होकर 18 मई तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 8: 00 से 11: 00 तक होगा. गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू की जा रही है। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।