MP BOARD 9th-11th वार्षिक परीक्षा की कोई तारीख निर्धारित नहीं

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल का बंधन समाप्त कर दिया है। समय सारणी के अनुसार एनुअल एग्जाम 12 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं लेकिन यदि किसी क्षेत्र में लॉकडाउन है तो जिस दिन लॉकडाउन खुलेगा उसी दिन से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

MP BOARD 9th-11th वार्षिक परीक्षा लॉकडाउन के अनुसार होंगी

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार शाला प्रमुख 12 अप्रैल अथवा जिले में लॉक डाउन की स्थिति में जिस दिन लॉकडाउन खुलेगा, उस दिन स्थानीय परिस्थिति अनुसार विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और कोरी उत्तर-पुस्तिकाएँ प्रदान कर सकेंगे। विद्यालयों में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 9 से दोपहर 12 तक रखा गया है।

सभी फैसले स्कूल के स्तर पर होंगे

आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि प्राचार्य अपने स्तर से पृथक-पृथक कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर सकेंगे। विद्यार्थियों से पुनः उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए भी शाला प्रमुख अपने स्तर से तिथि निर्धारित कर सकेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा, यदि शिक्षक चाहे तो घर ले जाकर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे। 

छात्रावासों के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा की व्यवस्था

छात्रावासों में दर्ज विद्यार्थी निकट शाला से प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर सकेंगे तथा उसी विद्यालय में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे। सभी विद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि गत वर्ष की तरह 30 अप्रैल तक इस वर्ष भी विमर्श पोर्टल पर परीक्षा परिणाम प्रदर्शित हो।

मध्य प्रदेश में सभी सरकारी स्कूल सुबह 9-12 बजे तक खुलेंगे

सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए 9 और 10 अप्रैल को अध्ययन अवकाश रहेगा। सभी शासकीय शालाएँ आगामी आदेश तक प्रतिदिन प्रातः 9 से 12 तक खुलेंगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों से कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं एवं कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित किए जाएँगे। विद्यार्थी घर पर प्रश्नों को हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय-सीमा में अपने विद्यालय में जमा कर सकेंगे। 

09 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!