भोपाल। Madhya Pradesh Board of Secondary Education ने दिनांक 7 अप्रैल 2021 को आदेश क्रमांक 2003 के माध्यम से बताया है कि 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा का माध्यम अथवा विषय बदलना चाहते हैं तो उनके लिए अंतिम अवसर है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि 'मण्डल द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षाओं हेतु परीक्षा आवेदन पत्र में मण्डल के आदेश क्रमांक 1946-47/प.स./2020 दिनांक 02.02 2021 के द्वारा संशोधन करने सुविधा प्रदान की गई थी। कतिपय संस्था प्राचार्य एवं छात्रों द्वारा विषय/माध्यम संशोधन के आवेदन मण्डल को प्राप्त हो रहे है।
MP BOARD EXAM माध्यम/विषय बदलने के लिए कितनी फीस लगेगी
अतः छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए, माध्यम/विषय परिवर्तन हेतु प्रति विषय 300/- रूपये ऑनलाइन जमा कर दिनांक 15.042021 तक एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर संशोधन कर सकेगें। संशोधित प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर, प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगे।