MP Bord, CBSE एवं ICSE की परीक्षा ओपन बुक ऑनलाइन कराने की मांग - MP NEWS

जबलपुर
। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विश्वव्यापी आपदा (Covid-19) कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश एवं जिले में भी चरम सीमा में है, देश में प्रतिदिन 1.5 लाखा से अधिक Covid मरीज मिल रहे हैं। 

महामारी के इस दौर में कक्षा 10 एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक बड़ी चुनौति बना हुआ है तीनों बोर्डो द्वारा जहां एक ओर अपना परीक्षा कार्यक्रम माह अप्रैल के अंत एवं मई के प्रारंभ से तैयार किया किया हुआ है कोरोना की ऐसी स्थिति को देखते हुए उक्त कार्यक्रम अनुसार परीक्षा आयोजित किया जाना संभव नहीं लग रहा है। जहां एक ओर पूरा शैक्षणिक सत्र ऑनलाईन पढाई में गुजरा है वहीं शासन द्वारा छात्रों की स्कूलों में लिखित परीक्षा लिया जाना कहां तक उचित है? यदि शासन द्वारा लिखित परीक्षाओं के पेर्टन में बदलाव नहीं किया जाता है तो छात्रों के माध्यम से कोरोना घरों तक पहुंचने से रोका नहीं जा सकता है।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, मनीष चौबे, दुर्गेश पाण्डे, तरूण पंचौली, प्रणव साहू, नितिन अग्रवाल, श्याम नारायण तिवारी, राकेश दुबे, गगन चौबे, धीरेन्द्र सोनी, मो0 तारिख, नितिन शर्मा, प्रियांशु शुक्ला, संतोष तिवारी, मनीष लोहिया, गणेश उपाध्याय, सोनल दुबे, देवदत्त शुक्ला, विजय कोष्टी, अब्दुल्ला चिश्तिी आदि ने माननतीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार से मांग की है कि कोविड महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षायें ओपन-बुक अथ्वा ऑन-लाईन ही संचालित कराई जावे।

11 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!