MP CORONA: मध्यप्रदेश में पीड़ितों की संख्या 20000 के पार, 24 घंटे में 2839 मिले - UPDATE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर लगातार घातक होती जा रही है। सरकारी इंतजाम नाकाफी है। शिवपुरी में कोरोनावायरस की वैक्सीन खत्म हो गई है इसलिए टीकाकरण बंद कर दिया गया है। आज की तारीख में पीड़ित नागरिकों की संख्या 20,000 से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2839 लोग पॉजिटिव मिले हैं। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 03 APRIL 2021

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 03 अप्रैल 2021 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
27231 सैंपल की जांच की गई।
199 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
24392 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
2839 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
10.4% आज का पॉजिटिविटी रेट।
15 मरीजों की मौत हो गई।
1791 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 303673
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4029
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 279275
आज दिनांक 02 अप्रैल 2021 को संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 20369

MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 03 APRIL 2021

मध्य प्रदेश में आज 15 लोगों की कोविड-19 संक्रमण के कारण दर्दनाक मौत हो गई। संक्रमित नागरिकों की संख्या बढ़कर 20,000 से ज्यादा हो गई है। पॉजिटिविटी रेट आज भी 10.4% रहा। यह सब कुछ तब हो रहा है जब पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं बल्कि संक्रमण के बाद बीमार होने पर लोग जांच कराने जा रहे हैं।

मप्र के जिन जिलों में 50 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Indore, Bhopal, Jabalpur, Gwalior, Khargon, Ujjain, Ratlam, betul, katni, chhindwara, badwani.

मप्र के जिन जिलों में 20 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Sagar, dhar, Rewa, Vidisha, Hoshangabad, Narsinghpur, Shivpuri, balaghat, dewas, Neemuch, shehdol, jhabua, Khandwa, Raisen, Rajgarh, anuppur, shajapur, guna, burhanpur, mandala.

मप्र के जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Indore, Bhopal, jabalpur, Gwalior, ujjain, ratlam, betul, इन दिनों में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी फैल चुका है। जहां तक संभव हो इन जिलों में यात्राएं स्थगित करें।

मप्र के जिन जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Khargon, sagar, dhar, Rewa, vidisha, Hoshangabad, Narsinghpur, shivpuri, chhindwara, badwani, balaghat, Dewas, Neemuch, shehdol, mandsaur, sehore, Damoh, jhabua, Khandwa, raisen, rajgarh, katni, shajapur, guna, burhanpur, इन जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बहुत जरूरी होने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रा करें।

MP CORONA (COVID-19) DISTRICT WISE STATUS LIST 



03 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!