भोपाल। सरकारी रिपोर्ट में भले ही ढांढस बंधाए रखने के लिए कहा जा रहा है कि पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है लेकिन 25% से 21.7% पर आना संतोषजनक नहीं है। अभी भी जांच में हर पांचवा नागरिक संक्रमित पाया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 12758 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह संख्या तब है जब कोरोनावायरस संक्रमण की जांच पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई है। जबकि पिछले साल संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हर व्यक्ति की जांच की जा रही थी।
मध्य प्रदेश में सबसे खतरनाक स्थिति वाले जिलों की संख्या 29 (2 जिले घट गए)
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, खरगोन, रीवा, बैतूल, विदिशा, धार, सतना, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, शिवपुरी, कटनी, शहडोल, बालाघाट, सीहोर, झाबुआ, रायसेन, मुरैना, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, दमोह, टीकमगढ़ और दतिया ऐसे जिले हैं जहां कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक चल रही है। इंदौर में 12000, भोपाल 12000, ग्वालियर 9000 और जबलपुर 5000 से अधिक के साथ सबसे खतरनाक स्थिति में है।
मध्य प्रदेश के 6 जिले जहां स्थिति नियंत्रण में है (2 जिले घट गए)
खंडवा, हरदा, डिंडोरी, भिंड, आगर मालवा और बुरहानपुर मध्यप्रदेश के ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 500 से कम है। निश्चित रूप से इन जिलों में कलेक्टर एवं तमाम कोरोना कंट्रोल टीम सफलतापूर्वक काम कर रही है। यह सभी अभिवादन के पात्र हैं।
MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 28 APRIL 2021
छिंदवाड़ा, शाजापुर, पन्ना, आगर-मालवा, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, गुना, देवास एवं बड़वानी ऐसे 10 जिले हैं जहाँ प्रतिदिन नए पॉजिटिव केसों में कमी आई है।
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में COVID केसों में निरंतर वृद्धि हो रही है।
मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया कि, सागर मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के 100 डॉक्टर्स की परीक्षा 30 अप्रैल तक समाप्त होगी। जिन्हें तत्काल कोरोना मरीजों के इलाज में लगाया जायेगा। इससे डॉक्टरों की कमी दूर होगी।
भोपाल के गांधी नगर थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर श्री मोहन पटेल की मृत्यु हो गई। उनकी तबीयत खराब होने के 10 दिन बाद कोरोना रिपोर्ट आई। तब तक उनकी हालत बहुत खराब हो चुकी थी। घटिया स्वास्थ्य सेवाओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई है।
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने अपने व्यक्तिगत खाते से ₹500000 ध्यान किए। उल्लेखनीय है कि यह सरकारी विधायक निधि या विधायक को मिलने वाला मूल वेतन नहीं है।
ग्वालियर में सरकारी स्टोर से प्लाज्मा चोरी करके ₹20000 में बेचने का मामला सामने आया है। आरोपी वह हैं जिन्हें कोरोना योद्धा के नाम पर सम्मानित किया जा रहा है।
ग्वालियर में कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बीमार हो गए हैं।
55 वर्ष के पंकज गुप्ता 38 दिन तक ICU में रहे, उनके फेफड़े 90% तक संक्रमित हो गये थे, लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।